होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MLA Sanjay Pathak : जमीन घोटाले में फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक, मामला दर्ज

MLA Sanjay Pathak : जमीन घोटाले में फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक, मामला दर्ज

BJP MLA Sanjay Pathak : मध्यप्रदेश में सहारा ग्रुप की जमीन मामले की आंच अब भाजपा विधायक संयज पाठक तक पहुंच गई है। मामले में EOW ने FIR दर्ज की है। वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक संजय पाठक की कंपनी पर जमीन मामले में धांधली करने का आरोप है। 

मध्यप्रदेश सपा अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने 15 जनवरी को प्रेसवार्ता कर संजय पाठक, सरकार और सहारा ग्रुप पर मिलीभगत कर धांधली का आरोप लगाया था। यह पूरा मामला सहारा समूह की 310 एकड़ जमीन का है, जिसे 90 करोड़ में बेचने का आरोप लगा है। बताया गया कि सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करते हुए सेबी के खाते में राशि जमा नहीं की थी। बल्कि उन पैसों को सहारा इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन, निजी शैल कम्पनियों के खातों में डिपोसिट कर दिया था।

सपा ने आरोप लगाया था कि सहारा समूह की भोपाल के मक्सी में 110 एकड़ जमीन 48 करोड़ में मेसर्स सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को, जबलपुर में 100 एकड़ जमीन 20 करोड़ में मेसर्स नायसा देवबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, कटनी में 100 एकड़ जमीन  20 करोड़ में मेसर्स नायसा देवबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बेची थी। भोपाल के मक्सी की जमीन की कीमत ही सहारा कम्पनी ने साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट के सामने 125 करोड़ रुपए बताई गई थी।

आपको बता दें कि सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक के परिजनों के पास है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) में मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी के 50% शेयर निर्मला पाठक (माता) और 50% शेयर यश पाठक (पुत्र) के पास है। इस कंपनी के प्रेफरेंशियल शेयर यूरो प्रतीक इस्पात लिमिटेड के पास है।


संबंधित समाचार