होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS:BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीच सड़क लगाई झाड़ू, कहा - कचरा सड़क पर न फेकने की अपील, स्वदेशी को बढ़वा देने दिया संदेश

BHOPAL NEWS:BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीच सड़क लगाई झाड़ू, कहा - कचरा सड़क पर न फेकने की अपील, स्वदेशी को बढ़वा देने दिया संदेश

भोपाल : दिवाली और छठ त्योहार को लेकर घर घर में तैयारियां शुरू कर दी है। परिवार के साथ फेस्टिवल मनाने के लिए दूर दर्ज से भी लोग घर पहुंच रहे है।  बता दें कि रोशनी का यह त्योहार देश के हर हिस्से में धूम धाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस दिवाली पर लोगों को खूब पठाखे फोड़ने को कहा, साथ ही स्वच्छता और स्वदेशी को बढ़वा देने का भी संदेश दिया। इतना ही नहीं शर्मा ने लोगों से कचरा सड़क पर न फेकने की अपील भी की। 

विदेशी या चाइना का पटाखा न फोड़े

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीवाली त्योहार की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में भोपाल से बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार सिक्सलेन पर स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- घरों से निकलने वाले कचरे सड़क पर न फेंके। रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि दीवाली आ गई है, पटाखे फोड़े, खूब फोड़े लेकिन विदेशी या चाइना का पटाखा न फोड़े। पटाखा फोड़ने के बाद जहां गंदगी गिरे उसे तुरंत उठाएं। त्योहार के पावन अवसर को प्रदूषण के नाम पर नहीं रोका जा सकता। दीवाली पर सब कुछ स्वदेशी अपनाएं, दीये, बर्तन सब स्वदेशी खरीदें।


संबंधित समाचार