होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'मोदी की गारंटी से उठ गया BJP भरोसा, घोषणा पत्र को दिया अटल विश्वास पत्र का नाम': PCC चीफ दीपक बैज

'मोदी की गारंटी से उठ गया BJP भरोसा, घोषणा पत्र को दिया अटल विश्वास पत्र का नाम': PCC चीफ दीपक बैज

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस कल अपना "जन घोषणा पत्र" के नाम से घोषणा पत्र जारी करेगी। इस पर डिप्टी CM अरुण साव का तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के घोषणा पत्र की कल्पना और समझ सबको हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र धूल झोंकने के लिए लेकर आते हैं। पाँच साल में अपने किए छत्तीस वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल छलावा और झूठ का पुलिंदा होने वाला है।  

 BJP पार्टी के घोषणा पत्र पर बैज तंज :

निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज BJP पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, पुराने वादे तो पूरा किए नहीं, और नए वादे कर दिए हैं। BJP ने अपने घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र नाम दिया है, क्या अब मोदी की गारंटी से BJP का भरोसा उठ गया है। 5 डिसमिल रजिस्ट्री हमारी सरकार में थी उसे रोकने का प्रयास किया।  

बागियों के खिलाफ होगी कार्रवाई :

प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस ने जिलों के बागियों और भीतरघातियों के सूची मंगाई है। इस सूची सामने आने के बाद बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, सभी जिलों से बागियों की सूची मांगी गई है, जल्द ही ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार