बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी के नेता और विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलीप के घर वालो ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामे के लिए भेजा। इधर, जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे दिलीप ने लिखा कि बीमारी के चलते उसने यह कदम उठाया।
सिकल सेल बीमारी से पीड़ित थे दिलीप
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता दिलीप यादव सिकल सेल बीमारी से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। इसके पहले भी कुछ साल पहले दिलीप के छोटे भाई लेखचन्द यादव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। हालांकि उसकी वजह दूसरी थी।
कुछ साल पहले छोटे भाई ने भी किया था SUICIDE
बता दें कि दिलीप यादव वर्तमान में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर पदस्त थे। पूर्व में एबीवीपी और बजरंग दल के जिला संयोजक पद भी संभल चुके है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। वही कोतवाली थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।