होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MLA Nirmala Sapre : बीना विधायक निर्मला सप्रे का दावा, नहीं किया दलबदल

MLA Nirmala Sapre : बीना विधायक निर्मला सप्रे का दावा, नहीं किया दलबदल

MLA Nirmala Sapre : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी से पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने वाली बीना विधायक निर्मला सप्रे ने विधानसभा की सदस्यता से फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस की शिकायत पर निर्मला ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भेजे अपने जवाब में यह दावा किया कि मैंने दलबदल नहीं किया है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष तोमर से शिकायत कर दलबदल कानून के तहत निर्मला की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर निर्मला से जवाब मांगा गया था। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि मेरे खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो यह साबित करे कि हमने दल बदल किया है। 

विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में 21 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करते समय निर्मला ने जल्दी इस्तीफा देने का ऐलान भी किया था। निर्मला की मांग बीना को जिला बनाने की है, जिसे राज्य सरकार पूरा नहीं कर रही है। इसलिए वे विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र लहीं दे रही हैं।


संबंधित समाचार