सरहद पर आई बाढ़ की आड़ में पाकिस्तान से हेरोइन व असलहा की खेप लाने वाले चार तस्करों को काउंटर इंटेलीजेंस ने पकड़ा है। इनके पास से 77.800 किलो हेरोइन, तीन पिस्टल, छह मैगजीन व 115 कारतूस बरामद किए हैं।पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 389 करोड़ रुपये आंकी गई रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक यह 2023 में बरामद सबसे बड़ी हेरोइन की खेप है। थाना काउंटर इंटेलीजेंस ने रविवार को उक्त चारों तस्करों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलीजेंस के एआईजी लखबीर सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कुछ मिलने की संभावना है। इनके संबंध पाकिस्तान तस्करों से हैं।
करीब 42 किलो कें मिले 39 पैकेट:
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 39 पैकेट हेरोइन के मिले। हेरोइन का वजन 41.800 किलो था, दो पिस्टल नौ एमएम, चार मैगजीन, 100 कारतूस, एक पिस्टल 301बोर और दो मैगजीन और 15 कारतूस मिले हैं। उक्त दोनों तस्करों के खिलाफ काउंटर इंटेलिजेंस थाना फाजिल्का में मामला दर्ज किया है। एआईजी ने बताया कि उनकी टीम ने दो और तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 किलो हेरोइन बरामद की है।