बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी तहलका मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों से शो का हाइलाइटिंग प्वाइंट ईशा-अभिषेक और समर्थ का लव ट्रायंगल रहा है, जिसमें हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट आता था।
वहीं, वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने का मौका मिलता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर कुछ ऐसा ही होते देखने को मिलने वाला है।
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि सलमान खान एक-एक कर घरवालों को दूसरों की पोल खोलने का मौका देते हैं। दरअसल, घर में 'तू मान मेरी जान' फेम सिंगर किंग की एंट्री होगी, जो अपने नए एल्बम को प्रमोट करने के लिए शो में आएंगे। इसके बाद किंग कहते हैं कि वह दिल रूम वालों को एक-एक कर फ्रंट पर बुलाएंगे और उन्हें ये बताना होगा कि वह दिल का दरवाजा किसके लिए हमेशा के लिए बंद करना चाहेंगे।
बता दें की इस हफ्ते 'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान, नील भट्ट और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनस्वी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हैं।