होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BIG NEWS: राष्ट्रपति Draupadi Murmu के खिलाफ टिप्पणी करने पर आक्रोश में आए आदिवासी समाज, रोकी मंत्री की गाड़ी, BJP CONGRESS भी कर रहे विरोध 

BIG NEWS: राष्ट्रपति Draupadi Murmu के खिलाफ टिप्पणी करने पर आक्रोश में आए आदिवासी समाज, रोकी मंत्री की गाड़ी, BJP CONGRESS भी कर रहे विरोध 

West Bengal: राष्ट्रपति Draupadi Murmu के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है. साथ ही  BJP के साथ साथ कांग्रेस भी मंत्री Akhil Giri के बयान का विरोध कर रही है. जिसके चलते बीजेपी सांसद ने गिरी के खिलाफ North Avenue Police Station में शिकायत दर्ज की है. जिसमें उन्होंने IPC और SC/ ST अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई की मांग की है। और गिरी को पार्टी से बर्खास्त करने और खुद राष्ट्रपति मुर्मू से इस घटना के लिए माफी मांगने की अर्जी की है. 

इसी मामले में आदिवासी समाज के लोगो ने आज रविवार को बांकुड़ा में सड़क जाम कर दिया है, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में मंत्री ज्योत्सना मंडी की कार रोककर जोरदार इस मामले के विरोध में प्रदर्शन किया है. 

READ MORE: GUJARAT चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने शराब अवैध मामले में 45 लाख की अवैध शराब किए जब्त

गिरी ने विवाद होने के बाद पहले ही मांग ली है माफ़ी: 
इस मामले में विवाद होने पर पहले ही गिरी ने माफ़ी मांग ली थी, लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ इतने गलत बयां के चल;ते बीजेपी कार्यकर्तांओं ने रैली निकालकर गिरी को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

READ MORE:  दिल्ली MCD चुनाव में टिकिट नहीं मिलने से नाराज हुये आप पार्टी के पूर्व पार्षद, नाराजगी के चलते चढ़े ट्रांसमिशन टावर पर

क्या है पूरा मामला: 
बता दें कि नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए TMC नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति Draupadi Murmu पर रंगभेदी टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि "shubhendu अधिकारी विरोधी दल के नेता हैं तो वो कहते हैं कि मैं देखने में खराब हूँ. ऐसा है तो फिर Draupadi Murmu देखने में कैसी हैं? शुभेंदु से कहिए तो यहाँ नंदीग्राम में आकर बोले कि द्रोपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं, मनोज डिग्गा देखने में कैसे हैं, तुम देखने में सुन्दर हो लेकिन भीतर से पूरा कैंसर हो, बहार से कपडा अच्छा है पर बहार से पूरा कैंसर है. "


संबंधित समाचार