License of Siddhivinayak Hospital cancelled: प्रदेश के दुर्ग जिले के सिरसा गेट में भिलाई 3 स्थित सिद्धिविनायक जोकि बच्चों का अस्पताल है को रद्द कर दिया गया है. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने छत्तीसगढ़ Nursing Home Act नियम 2010 और 2013 का उल्लंघन किया था.
जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दी जानकारी:
भिलाई 3 स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में पोस्टेड डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही के कारण 10 माह के बच्चे शिवांश वर्मा की मृत्यु हुई थी। जिसके बाद CMHO Durg में मामले की जाँच की गई. जिसके बाद हॉस्पिटल में कार्यरत 4 डॉक्टर सहित स्टाफ पर 7 के खिलाफ भिलाई तीन थाने FIR दर्ज की गई थी. जिसमें से डॉ. संमीत राज प्रसाद, डॉ. हरिराम यदु, डॉ. दुर्गा सोनी, विभा साहू, डॉ. गिरीश साहू, आरती साहू और निर्मला यादव शामिल थे.
READ MORE:ठंढ के दिनों में होने वाले पैरों के ऐठन से क्या आप भी हैं परेशान, इन उपायों से करें इलाज...
नर्स ने लगाया था गलत इंजेक्शन:
बलौदा निवासी महेश कुमार वर्मा अपने नाती शिवांश वर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर 27 अक्टूबर 2022 को सिद्धिविनायक अस्पताल गए थे। जहां तिन दिनों के इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. जिसमें परिजनों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें पता चला कि डॉ. एस.आर. प्रसाद ने बच्चे की सांस ज्यादा चलने पर ICU में भर्ती कर ऑक्सीजन में भर्ती कर ऑक्सीजन देना शुरू किया था. दुसरे दिन एक्स-रे कर फेफड़े में कफ भरा है. जिसके बाद दवाई दी गई तो कंट्रोल हो गया। लेकिन 31 दिसम्बर को डॉक्टर की गैरमौजूदगी में नर्स ने इंजेक्शन लगाया जिससे 06.40 बजे शिवांश वर्मा ने दम तोड़ दिया।
READ MORE: दिन में सोने से आपके आँखों पर पड़ सकता है बुरा असर,मोतियाबिंद का होता है खतरा