Big News: घरों में सिलेंडर फटने का सिलसिला जारी है जिससे ना जाने कितने लोगों कि जान चले गई है. आज फिर गुरुवार सुबह हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा हो गया है. जहाँ घर में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब घर में खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और कमरे का दरवाजा नहीं खुल पाने के कारण घर के सभी 6 लोगों कि मौत हो गई. फैमली में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल हैं।
READ MORE: महासमुंद में 327 एकड़ में डेवलप होगी मुंबई जैसी फिल्म सिटी, MOVIES की होगी शूटिंग
जांच में जुटी पुलिस:
हरियाणा के पानीपत तहसील कैंप की है. सभी मृतक कैंप क्षेत्र में किराए पर रहते थे. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गई है. हालांकि अभी लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. इस मामले में DSP Dharamveer Kharb ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इतना बड़ा हादसा गैस लीकेज होने के वजह से हुआ है. और घर के अंदर एक ही परिवार के 6 लोग सो रहे थे जिनमें पति पत्नी के अलावा 4 बच्चे भी शामिल थे।
latest news video यहां देखें: