होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP BJP Meeting : मध्यप्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक, जिलाध्यक्षों को बुलाया भोपाल

MP BJP Meeting : मध्यप्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक, जिलाध्यक्षों को बुलाया भोपाल

MP BJP Meeting : मध्यप्रदेश भाजपा आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक को लेकर बीजेपी ने प्रदेश पदाधिकारी, ​जिलों के भाजपा अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को बैठक में पहुंचने को कहा है। सुबह 11 बजे से बीजेपी की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारी बरसात के बीच नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के इस अहम बैठक में सीएम मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, डॉ. महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के भाजपा अध्यक्ष और प्रभारी भी शामिल होंगे। 

तिरंगा अभियान को लेकर बैठक

बताया जा राह है कि बीजेपी ने 15 अगस्त से पहले यह अहम बैठक बुलाई है। बैठक में 11 अगस्त से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर जानकारी दी जाएगी और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की जाएगी। इसके अलावा 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान बंटवारे की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा होगी।

प्रभारी मंत्रियों पर चर्चा!

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मंत्रियों को दिए जाने वाले जिलों के प्रभार को लेकर चर्चा की जा सकती है। सूत्रों की माने तो सीएम मोहन यादव ने कई जिलों के प्रभारी मंत्रियों के नाम तय कर लिए है, लेकिन कुछ मंत्रियों के प्रभार तय नहीं हो पाए है। सीएम मोहन यादव भाजपा जिलाध्यक्षों से मंत्रियों के प्रभार को लेकर सलाह मशवरा कर सकते है।  


संबंधित समाचार