पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शुक्रवार को हाई स्पीड ट्रेन लाइनों को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों को रोकना पड़ा है। इस घटना को ओलम्पिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले अंजाम दिया गया है। इस हमले की वजह से तक़रीबन आठ लाख यात्री प्रभावित हुए है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत के 117 खिलाड़ी फ्रांस गए हुए हैं और आज ओलम्पिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक दस घंटे पहले यह भयावह हमला किया गया। इसको लेकर फ्रांस की सरकारी रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने कहा है कि ये हाईस्पीड लाइन नेटवर्क को पंगु बनाने के उद्देश्य से किया गया बड़ा हमला है। आगजनी करने वालों ने पेरिस को उत्तर में लिली, पश्चिम में बोर्डो और पूर्व में स्ट्रासबर्ग जैसे शहरों से जोड़ने वाली लाइनों पर प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इससे कई रेलवे लाइनें प्रभावित हुई हैं।