होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आयुष्मान योजना की आड़ में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर हुआ बड़ा एक्शन, इन अस्पतालों का आयुष्मान पंजीयन निरस्त

आयुष्मान योजना की आड़ में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर हुआ बड़ा एक्शन, इन अस्पतालों का आयुष्मान पंजीयन निरस्त

रायपुर। आयुष्मान योजना इन दिनों निजी अस्पतालों के पैसे कमाने का जरिया बनता दिखाई दे रहा है। अस्पताल मनमर्जी फर्जीवाड़ा कर राशि क्लेम कर रहे हैं और अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 

अस्पतालों के खिलाफ मिली थी शिकायत 

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नियमों के विपरीत अस्पतालों द्वारा जमकर लूट मचाई जा रही है। इन अस्पतालों का चिन्हांकन कर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। अस्पतालों द्वारा जारी अनावश्यक राशि पैकेज ब्लॉक करने , ओपीडी के मरीजों को आईपीडी में अनावश्यक ब्लॉक करने, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने, अस्पताल में गंदगी व अतिरिक्त नगद राशि लेने की शिकायत प्राप्त होने के बाद उन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था । अस्पतालों द्वारा प्राप्त संतोषजनक स्पष्टीकरण नही होने पर कार्रवाई की गई है। 

इन अस्पतालों पर कार्रवाई 

राजधानी रायपुर के सिटी 24 हॉस्पिटल, जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा महासमुंद, स्व विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल राजनांदगांव, साईं नमन हॉस्पिटल महासमुंद, उम्मीद केयर हॉस्पिटल बालोद और वेगास हॉस्पिटल बिलासपुर में शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। 


संबंधित समाचार