होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : WIN BAZ एप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खिलाया जाता था सट्टा, 100 करोड़ से अधिक की मनी ट्रेलिंग का खुलासा 

सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : WIN BAZ एप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खिलाया जाता था सट्टा, 100 करोड़ से अधिक की मनी ट्रेलिंग का खुलासा 

रिपोर्टर - संतोष कश्यप 

अंबिकापुर। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. दरसअल मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक स्थित मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता के घर पर पुलिस ने रेड मारी जिसमें पुलिस ने 4 सटोरियों को  गिरफ्तार किया वही सटोरियों के पास से बड़े पैमाने पर पुलिस ने सट्टा खिलवाने का सामान बरामद किया है.

ये सामान हुआ बरामद 

रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 73 नग मोबाइल 234 ATM , 77 नग सिम, 81 नग पास बुक, 8 नग बार कोड, 22 नग बही खाता, एक नग टीवी, एक लाख 54 हजार रुपए नगद  बरमाद किया है सरगुजा एस पी योगेश पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि WIN BAZ एप potal बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस को  देश के अलग-अलग 15 बड़े बैकों के सैकड़ो बैंक खाते मिले है जिसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक का लेन देन का हिसाब मिला है. एसपी ने बताया कि सटोरिया के तार महादेव ऐप से जुड़े हो सकते है जिसकी जांच में जुटी है और फरार मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता की तलाश कर रही है।


संबंधित समाचार