Odisha के रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है, जहां आज यानि सोमवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर कर रेलवे स्टेशन पर चढ़ गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई है, और कई अन्य लोग घायल हुए हैं.
यह मामला ओडिशा के जाजपुर के कोरई स्टेशन का है जहां आज सुबह सुबह 6:40 बजे एक तेज रफ़्तार से आ रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई और मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर पर जा पहुंची. इस दुर्घटना से 2 यात्री चपेट में आ गए जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई।मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:ईस्ट कोस्ट रेलवे,ओडिशा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
इस हादसे से 2 रेल लाइन को अवरुद्ध किया गया, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की स्थिति भी क्षतिग्रस्त हो गया है। समय में राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मालगाड़ी के डिब्बों के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।
latest news Videos यहां देखें: