Bhopal Traffic News : ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे लगाकर चैकिंग करने के दिए निर्देश

Bhopal Traffic News : ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे लगाकर चैकिंग करने के दिए निर्देश

भोपाल। पुलिस-पब्लिक के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर होने वाली नोक-झोंक पर बॉडी वार्न कैमरे लगाम लगा सकेगी। चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारी बॉडी वार्न कैमरे लगाकर ही करेंगे। यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है। ऐसे में यातायात पुलिस के अधिकारी अच्छा व्यवहार करेगी। यह दिशा-निर्देश गुरुवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने यातायात के अधिकारियों के साथ की मिटिंग में दिए। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त यातायात संजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद थे। 

ब्लैक स्पॉट का अध्ययन करने के दिए निर्देश 

उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में सतत भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर निराकरण कराने का प्रयास करने की बात कहीं। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये पृथक से प्रयास किए जाएं। ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर वांछित सुधार कार्य संबंधित विभागों के सहयोग से किए जाएं। 

सभी जोन प्रभारी भ्रमण करें 

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित दिए कि सभी जोन प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्र में रहकर भ्रमण करें। जिन क्षेत्रों में पीक अवर्स में यातायात का दबाव रहता है उन स्थानों पर यातायात के सुचारू के लिए रणनीति बनाएं।   
 


संबंधित समाचार