होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

bhopal traffic diversion today : आज बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

bhopal traffic diversion today : आज बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

भोपाल। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की सालगिरह पर ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार सोमवार को मनाएगा। इसके चलते राजधानी के विभिन्न मार्गों से दो अलग-अलग जुलूस निकाला जाएगा। जिसके चलते राजधानी की यातायात व्यवस्था में दोपहर करीब दो बजे से बदलाव किया गया। इस दौरान कई रूटों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। 

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

छावनी मंगलवारा से प्रारंभ होकर भारत टॉकीज चौराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैण्ड मास्टर तिराहा, बुधवारा, रंजन पेन कार्नर, ईब्राहिमपुरा होते हुए चार बत्ती चौराहा पर समापन होगा। चल समारोह में घोडा, उंट एवं झण्डों के साथ पैदल चल समारोह होगा। दोपहर एक से दो बजे तक ऐसा रहेगा ट्रैफिक 
भारत टॉकीज से सेन्ट्रल लाईब्रेरी इतवारा की तरफ।
काली मंदिर तलैया से बुधवारा, कोतवाली, इब्राहिमपुरा की तरफ।
मोती मस्जिद से बुधवारा की तरफ।
भारत टॉकीज से छावनी रोड, मंगलवारा थाने की तरफ।
समस्त मध्यम, भारी मालवाहक एवं अनुमति प्राप्त वाहन, सिटी बस का आवागमन चल समारोह मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग

यह वाहन रॉयल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड एवं मोती मस्जिद, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
 नादरा बस स्टैण्ड से अल्पना तिराहा, संगम तिराहा, सब्जी मण्डी, औव्हर ब्रिज, बजरिया से 80 फिट रोड होकर नए शहर में आ-जा सकेंगे।
 न्यूमार्केट, एमपी नगर, मैदा मिल से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर, ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा, औव्हर ब्रिज, संगम तिराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
तलैया थाना काली मंदिर से बुधवारा एवं भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन लिली टॉकीज, जिंसी, पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से आ-जा सकेंगे।

द्वितीय चल समारोह का मार्ग व यातायात व्यवस्था

अशोका गार्डन से प्रांरभ होकर साई बाबा मंदिर लेफ्ट मुडकर भोपाल अकादमी स्कूल, नबीन नगर, विस्मिला कालोनी, अशोक विहार, पानी की टंकी, परिहार चौराहा, मण्डी चौराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा, चर्च रोड होकर सब्बन चौराहा, पुराना एसपी ऑफिस होकर लिली चौराहा पर समापन होगा। चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात मार्ग डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
 चल समारोह परिहार चौराहा होने पर प्रभात की ओर से परिवर्तित कर आईटीआई की तरफ से आवागमन कर सकेंगे।
चल समारोह प्रभात चौराहा होने पर सुभाष फाटक से, परिहार चौराहा, बोगदा से परिवर्तित कर अशोका गार्डन व पंजाबी बाग से आ-जा सकेंगे।
चल समारोह बोगदा पुल होने पर प्रभात चौराहा से, भारत टॉकीज से, जिंसी  से परिवर्तित कर तलैया, लिली, कन्ट्रोल रूम होकर आवागमन कर सकेंगे।


संबंधित समाचार