भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक कस्बे में शुक्रवार सुबह 14 साल की नाबालिग ने इल्लीमार कीटनाशक पी लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि किशोरी से गांव के ही एक नाबालिग ने छेड़छाड़ की थी। इससे दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार इलाके के एक कस्बे में रहने वाली 14 साल की किशोरी नवीं कक्षा की छात्रा है।
उसके पिता खेती किसानी करते हैं। शुक्रवार सुबह किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी। वहां से लौटी और रोने लगी। कुछ देर बाद उसने उसने इल्लीमार कीटनाशक पी लिया। इल्लीमार के पास ही खांसी की दवा भी रखी हुई थी। इल्लीमार पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टियां करने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई।
मां ने बताई बेटी के साथ हुई घटना
रविवार सुबह हमीदिया अस्पताल में किशोरी का पीएम कराया गया। पुलिस ने गायत्री के पिता के बयान दर्ज करने चाहे, लेकिन वे आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। उनका कहना था कि पत्नी को बेटी ने वजह बताई है। पुलिस ने किशोरी का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया। रविवार रात पुलिस किशोरी के घर पहुंची और मां के बयान दर्ज किए। मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसने बताया कि गांव में रहने वाले नाबालिग ने अश्लील हरकत की थी। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
पुलिस मामला दबाने में जुटी
किशोरी के मां के बयान होने के बाद भी पुलिस यह कहती रही कि बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं। हालांकि बाद में आलाधिकारियों ने मां के बयान की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोरी से छेड़छाड़ हुई थी।
पटवारी बोले-गृहमंत्री को लाज कब आएगी ?
राजधानी में 14 साल की छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा है। उन्होने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि पिता का आरोप है गांव के युवक ने गंदी हरकत की थी। पटवारी ने कहा, बेटियों की लुटती लाज बार-बार उनकी मौत का कारण बन रही है। कानून व्यवस्था की अस्मत पहले ही लुट चुकी है। आपके गृहमंत्री को लाज कब आएगी?