Bhopal Station : भोपाल रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर कई विकास कार्य कर रहा है। इसी के तहत अब 648 करोड़ करोड़ से निशातपुरा से भोपाल स्टेशन तक एक नई रेल लाइन डाली जाएगी। साथ ही भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म बीना छोर की ओर से 700 मीटर का एक नया प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिससे भोपाल स्टेशन पर ट्रैफिक कम होने से निशातपुरा आउटर पर ट्रेनें रोकने की समस्या दूर हो सकेगी। जल्द ही एक नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय को शिफ्ट करने की योजना है। इसी को लेकर विगत दिनों रेलवे अफसरों की टीम ने सर्वे भी किया था।
ट्रेनें नहीं होंगी लेट
प्लेटफार्म-1 से हर रोज 48 ट्रेनें गुजरती हैं। ये ट्रेनें औसतन 7.11 घंटे प्लेटफार्म पर रुककर चलती हैं। यदि ये सभी ट्रेनें नियत समय पर प्लेटफार्म से होकर गुजरें तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन हर तीसरी-चौथी ट्रेन लेट हो जाती है। ठंड के दिनों में ऐसा अक्सर होता है। गर्मी में एसी फेल होने से एक घंटे तक ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इस तरह ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लेने का समय पूरा गड़बड़ा जाता है और दूसरी ट्रेनों को निशातपुरा, सूखी सेवनिया में रोकना पड़ता है। इन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मों पर लेने में भी कई तरह की तकनीकी दिक्कतें होती हैं। इससे अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होती हैं। भोपाल स्टेशन से होकर कई रूटों पर ट्रेनें निकलती हैं, इसलिए यहां यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
डाली जाएगी नई लाइन
भोपाल रेलवे स्टेशन और निशातपुरा रेलवे स्टेशन के बीच नई रेल लाइन डाली जाएगी। साथ ही यहीं पर 700 मीटर लंबा प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। जहां 24 कोच वाली ट्रेन रुक सकेंगी। अगले साल यानी 2025 में इस योजना पर काम शुरू होगा। इससे भोपाल स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को लाभ होगा। दिल्ली-बीना-निशातपुरा से आने वाली ट्रेनों को भोपाल स्टेशन पर खड़े होने यानी ट्रैफिक के दौरान आउटर में खड़ी करने की जरूरत नहीं होगी। यह समस्या भी दूर होगी।
यात्रियों को सुविधा मिलेगी
भोपाल मंडल एसीएम और प्रवक्ता नवल अग्रवाल का कहना है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर नई रेल लाइन बिछाने व नए प्लेटफार्म का निर्माण किए जाने की योजना है। इस काम से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।