होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway Station News : भोपाल रेलवे स्टेशन पर पांच माह बाद इमरजेंसी मेडिकल रूम शुरू

Bhopal Railway Station News : भोपाल रेलवे स्टेशन पर पांच माह बाद इमरजेंसी मेडिकल रूम शुरू

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर करीब 5 महीने से बंद पड़ी मेडिकल डिस्पेंसरी मंगलवार से फिर शुरू हो गई। भोपाल रेल मंडल और अथर्व ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान से भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्घाटन डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने किया। इस अस्पताल में   यात्रियों को फीस देनी होगी। मेडिकल रूम में यात्रियों को 24 घंटे विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, ऑक्सीजन सिलेंडर, और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेगी। 

इसके अलावा, नेबुलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेकअप की सुविधा दी गई है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है। साथ ही, इस मेडिकल रूम में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।


संबंधित समाचार