होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News :ट्रैक मेंटेनेंस व बारिश के चलते जम्मू, पंजाब, दिल्ली व मुंबई रूट से आने वाली ट्रेनें प्रभावित

Bhopal Railway News :ट्रैक मेंटेनेंस व बारिश के चलते जम्मू, पंजाब, दिल्ली व मुंबई रूट से आने वाली ट्रेनें प्रभावित

भोपाल। देशभर के कई हिस्सों में हो रही बारिश व ट्रैक मेंटनेस के चलते ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। इसके चलते भोपाल आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेन्स अपने निर्धारित समय से 40 मिनट से 12 घंटे तक आई। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जम्मू, पंजाब, दिल्ली व मुंबई रूट से आने वाली ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। 

यह ट्रेनें आई देरी से 
 

दिल्ली व पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों की स्थिति 

12622- तमिलनाडु एक्सप्रेस 12.25 घंटे
12724 तेलंगाना एक्स. 12.15 घंटे
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 2.00 घंटे
18238 छतीसगढ़ एक्सप्रेस 1.30 घंटे
12722 दक्षिण एक्सप्रेस 1.08 घंटे
11058 अमृतसर पठानकोट 1.05 घंटे
12626 - केरला एक्सप्रेस  .40 मिनट 
12156 भोपाल एक्सप्रेस .40 मिनट 
12920 मालवा एक्सप्रेस .25  मिनट 
 

मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनें की स्थिति

22538 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस  8.18 घंटे 
20103  मुंबई एलटीटी - गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.11 घंटे 
12534 पुष्पक एक्सप्रेस  7.56 घंटे 
12617 मंगला एक्सप्रेस 2.03 घंटे 
11077 झेलम एक्सप्रेस 25 मिनट 


संबंधित समाचार