होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : संपर्क क्रांति 10 मिनट, श्रीधाम और हमसफर 15 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचेगी

Bhopal Railway News : संपर्क क्रांति 10 मिनट, श्रीधाम और हमसफर 15 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचेगी

भोपाल। रेलवे  द्वारा परिचालनीय जरूरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने यात्री गाडि़यों के समय में आंशिक संशोधन किया है। गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होंगीं। आगे भी स्टेशनों में 10 मिनट का अंतर आएगा। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर पहले प्रस्थान समय 20.50 बजे की जगह अब 20:35 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त 2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले रवाना होने का समय 17.45 बजे की जगह अब 17.30 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 15 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर पहले रवाना होने का समय 20.35 बजे की जगह अब 20.20 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहले पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 06:15 बजे रहेगा।

इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े

 22911 और 22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस में आम यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से स्थाई रूप से कोचों का परिवर्तन किया जा रहा है। इस परिवर्तन के अंतर्गत दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच हटाए जाएंगे और उनकी जगह दो सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। यह परिवर्तन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 12 नवंबर से और 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 14 नवंबर से प्रभावी होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि कोच विन्यास परिवर्तन के पश्चात इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोइयान(पेंटरीकार), 01 जरेटर कार  एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

बीना रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की

भोपाल रेल मंडल एवं भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन बीना रिफायनरी के सहयोग से सीएसआर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बीना के महिला प्रतीक्षालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। 100 पैड की क्षमता वाली यह ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन महिला यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जिससे उन्हें सफर के दौरान स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया ने बताया कि महिला प्रतीक्षालय में स्थापित की गई इस वेंडिंग मशीन से महिला यात्रियों को समय पर और आसानी से सेनेटरी पैड मिल सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक और सुरक्षित बनेगी। यह पहल महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से की गई है। इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


संबंधित समाचार