होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, कुछ ट्रेनें रहेंगी आंशिक निरस्त

Bhopal Railway News : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, कुछ ट्रेनें रहेंगी आंशिक निरस्त

भोपाल। बिलासपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के बिलासपुर -चांपा मल्टीपल लाइन्स विद्युतीकृत खंड के अंतर्गत अकालतरा से जांजगीर नैला तक ऑटो  सिग्नलिंग सिस्टम और अकालतरा में कासिमकोटा साइडिंग लाइन पर कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

कल से दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें बदले समय पर  

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों की टाइमिंग को रेलवे ने रिवाइज किया है। भोपाल रेल मंडल के रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल में चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन ट्रेनों का बदला टाइम

11602 बीना-कटनी मेमू एक्सप्रेस 8 जुलाई से बीना स्टेशन पर शाम 7:05 बजे पहुंचेगी।
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी  8 जुलाई से भोपाल स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी  अब बीना सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी और 8:25 बजे जाएगी।
13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब इटारसी स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ को 12 से 16 जुलाई तक बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यह कोरबा और बिलासपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ 10,11, 13 और 15 जुलाई को बिलासपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह बिलासपुर-रायगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन 12,13 15 व 17 जुलाई को बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यह रायगढ़-बिलासपुर  के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।


संबंधित समाचार