होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

Bhopal Railway News : भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

भोपाल। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है। इस कार्य के कारण भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

मार्ग परिवर्तित की जाने वाली गाड़ियां

12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से जाएगी। 
12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल 5 से 16. सितंबर तक परिवर्तित मार्ग होकर जाएगी।
12617 एनार्कुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
12618 निजामुद्दीन-एनार्कुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
थिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गंतव्य को जाएगी।
12647 कोइम्बटूर जंक्शन-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस 8 एवं 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग होकर जाएगी
12779 वास्को डी गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
12780 निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग।
14319 लक्ष्मी बाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11 एवं 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
14310 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस 10, 11 एवं 17 सितंबर को परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
14317 लक्ष्मी बाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश- एक्सप्रेस 7, 8, 14 एवं 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस 6, 07, 13 एवं 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग  होकर गंतव्य को जाएगी।
20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग होकर गंतव्य को जाएगी।

संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नहीं अब निशातपुरा कोच फैक्टरी के पास 110 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा कोच काॅम्प्लेक्स, लिया निर्णय 

अब संत हिरदाराम नगर में नहीं निशातपुरा कोच फैक्टरी के पास 110 करोड़ की लागत से कोच काॅम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जहां पर पमरे जोन के साथ अन्य जोन की वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के पूरे रैक का मेंटेनेंस व ओवर हालिंग हो सकेगा।  

दरअसल देश में तेजी से बढ़ रही वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई जगह वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस डिपो स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में भोपाल मंडल के अंतर्गत भी एक डिपो संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने की योजना थी। इसको लेकर एक साल पहले घोषणा व बजट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी वजह से अब यह वंदे भारत एक्सप्रेस मेंटेनेंस डिपो संत हिरदाराम नगर की बजाए निशातपुरा के पास बनाया जाएगा। इस योजना को लेकर जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। 

यह खासियत भी होगी


डिपो और वर्कशाप में ड्राप पिट टेबल का उपयोग करके बोगियों को स्थानांतरित करने की सुविधा।
बिना किसी बाधा के वंदे भारत ट्रेन के पहियों को घुमाने आदि के आधुनिक उपकरण होंगे।

जल्द जारी होंगे टेंडर

तकनीकि कारणों से संत हिरदाराम नगर स्टेशन के पास बन रहे वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस हब को स्थांतरित कर दिया गया है। अब यह निशातपुरा स्टेशन के पास बनेगा। बहुत जल्द टेंडर होने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा।
सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम, भोपाल मंडल  

दो साल में बनकर तैयार होगा डिपो

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार निशातपुरा कोच फैक्टरी के पास  मेंटेनेंस डिपो करीब दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यहां फिलहाल निशातपुरा स्टेशन को विकसित करने काम जारी है। इस काम में करीब 110 करोड़ का बजट खर्च होगा। ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस व ओवर हालिंग हब बनाया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो में न सिर्फ पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा, बल्कि आसपास के जोन की वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी किया जाएगा। यहां हर 8 घंटे में एक वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हो सकेगा। 


सामान्य कोचिंग डिपो में नहीं हो सकता मेंटेनेंस


वंदे भारत में सिटिंग श्रेणी के अधिकतम 15 कोच हैं। रैक को चलाने के लिए चार कोच में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा रहता है। इनमें बिजली सप्लाई के लिए ओवर हेड इलेक्टि्रक (ओएचई) सिस्टम अलग से लगाया जाता है। इसलिए सामान्य कोचिंग डिपो में इस ट्रेन का मेंटेनेंस नहीं हो पाता।


ऑटोमेटिक कोच वाॅशिंग प्लांट


इस डिपो में ट्रेनों के बाहरी हिस्से की धुलाई के लिए स्वचलित कोच वाशिंग प्लांट होगा। इसके अलावा, कोचों को उठाए बिना बोगियों को हटाने और फिट करने के लिए अत्याधुनिक ड्राप पिट टेबल लगाई जाएगी।


संबंधित समाचार