होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News :आधा दर्जन ट्रेनें हुईं प्रभावित घंटों की देरी से भोपाल पहुंची

Bhopal Railway News :आधा दर्जन ट्रेनें हुईं प्रभावित घंटों की देरी से भोपाल पहुंची

भोपाल। पमरे जोन के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास पर भारी बारिश के चलते पटरियों पर मिट्टी-मलबा आ गया। इसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रैक कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। दरअसल, इस रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जिसके लिए खोदी गई मिट्टी का मलबा बारिश के पानी में बहकर पटरियों पर पहुंच गया था। हालाकि, बाद में मलबा हटाकर यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया। इससे कटनी से भोपाल जाने व आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। इनको बीच सेक्शन पर रोकना पड़ा। बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस,कमायानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से भोपाल पहुंची।

मालगािड़यों व पैसेंजर ट्रेनों को रोकना पड़ा

सुबह 5 बजे तेज बारिश के चलते गिरवर स्टेशन के पास तीसरी लाइन के पुल का मलबा बहकर रेल ट्रैक पर आ गया। इससे रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। यात्री गाड़ियों तथा मालगाड़ियों को बीच रास्ते में रोक दिया गया था। दमोह बीना पैसेंजर 2.50 घंटे देरी से बीना पहुंची। वहीं बिलासपुर भोपाल 2:25 घंटा लेट गई। सिंगरौली ऊर्जा धानी  दो घंटा 25 मिनट, लोकमान्य तिलक बलिया कामायनी एक्सप्रेस तीन घंटा 37 मिनट तक लेट हो गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 


संबंधित समाचार