होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : प्री-एनआई-एनआई के चलते रानी कमलापति सहरसा स्पेशल सहित कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

Bhopal Railway News : प्री-एनआई-एनआई के चलते रानी कमलापति सहरसा स्पेशल सहित कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

भोपाल। एक बार फिर भोपाल मंडल सहित पमरे जोन से सफर करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, रेलवे द्वारा सुधार कार्य को लेकर फिर से ट्रेनें रद्द करने व डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा अधोसरंचना विकास के कार्यो को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन के लिए सतना स्टेशन पर कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का कार्य 16 से 27 सितंबर तक करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान भोपाल मंडल व पमरे जोन से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली प्रभावित ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है।

यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन 16 व 23 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
गाड़ी संख्या 01664 सहरसा - रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 17 व 24 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
गाड़ी संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को निरस्त रहेगी। 
गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 16 व 23 सितंबर को निरस्त रहेगी।  

इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन 

गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितम्बर तक रीवा के बजाय मैहर में शार्ट टर्मिनेट होगी। इस दौरान मैहर से रीवा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 26 सितम्बर तक जबलपुर के बजाय मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मदनमहल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितम्बर  तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर  के बजाय मदनमहल से शार्ट प्रारम्भ होगी। यह जबलपुर से मदनमहल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 


संबंधित समाचार