होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : कोलार से सोमवार-मंगलवार को नहीं मिलेगा पानी, पांच लाख आबादी होगी परेशान

Bhopal News : कोलार से सोमवार-मंगलवार को नहीं मिलेगा पानी, पांच लाख आबादी होगी परेशान

भोपाल। राजधानी में 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे 80 से ज्यादा इलाकों में असर पड़ेगा, जिससे करीब पांच लाख की आबादी को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। हालांकि नगर निगम इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई करने की बात कह रहा है। 

प्रमुख क्षेत्र जिसमें हमीदिया रोड, नेहरू नगर, शिवाजी नगर, शाहजहांनाबाद, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में परेशानी होगी।  कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के लिए नगर निगम सोमवार को शटडाउन लेगा, जिसके कारण कोलार से सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। जिससे निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज में असर पड़ेगा।

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाॅज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग, राधाकृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, बागमुंशी हुसैन खां, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क , नीलम कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। इधर, चौकीपुरा, कल्लाशाह अहाता, , बापू कॉलोनी, जिंसी, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर्स, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरू नगर, टीटी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचेगा।


संबंधित समाचार