होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया काटजू अस्पताल का निरीक्षण

Bhopal News : केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया काटजू अस्पताल का निरीक्षण

भोपाल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव मीरा श्रीवास्तव द्वारा जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल डॉ. कैलाशनाथ काटजू सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों का का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदानी स्वास्थ्य कार्यककर्ताओं एवं हितग्राहियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक भी लिया।  

मीरा श्रीवास्तव ने डेडीकेटेड मातृ एवं शिशु अस्पताल काटजू में लेबर रूम, एसएनसीयू, पीएनसीवार्ड, मदरमिल्क बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट की कार्यप्रणाली को देखा। भारत सरकार द्वारा बनाए गए यूविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सत्रों, ड्यूलिस्ट बनाने की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें यूविन पोर्टल में ओटीपी संबंधी समस्या की जानकारी दी गई। उन्होंने नवजात बच्चों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन ट्रॉली के नवाचार की सराहना की। 

भर्ती महिलाएं बोलीं-यहां की व्यवस्थाएं निजी अस्पतालों से भी बेहतर

काटजू अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने उन्हें बताया कि अस्पताल की सुविधाएं, साफ सफाई और देखभाल बड़े निजी अस्पतालों से भी बेहतर हैं। मीरा श्रीवास्तव ने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में फिजियोथैरेपी यूनिट, ऑक्यूपेशनल थैरेपी यूनिट, डेंटल यूनिट, ऑडियोलॉजी यूनिट का भ्रमण कर परिजनों से चर्चा की। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा उन्हें बताया गया कि जिले में क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पैलेट, जन्मजात हृदय रोग, मोतियाबिंद, कॉक्लियर इंप्लांट का कोई भी बैकलॉग शेष नहीं है।


संबंधित समाचार