होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : परिवहन विभाग को 250 पीओएस मशीन देने के लिए एसबीआई ने किया करार

Bhopal News : परिवहन विभाग को 250 पीओएस मशीन देने के लिए एसबीआई ने किया करार

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक एवं परिवहन विभाग, मध्यप्रदेश के बीच पीओएस मशीन के माध्यम से विभिन्न मदो मे राशि जमा के लिए करार किया गया। यह करार एसबीआई की ओर से उपमहाप्रबंधक सरतचंद्र पंडा एवं परिवहन विभाग से  प्रमोद सक्सेना उप परिवहन आयुक्त (वित्त ) द्वारा परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया। इस करार के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक परिवहन विभाग को 250 पीओएस  मशीन उपलब्ध कराएगा। जिसके माध्यम से विभाग कई प्रकार के भुगतान जैसे पर मिट टैक्स, जुर्माना इत्यादि प्राप्त करेगा।

मशीनों को उड़नदस्तों एवं चेक पॉइंट्स पर इस्तेमाल किया जाएगा

यह मशीन मध्यप्रदेश के समस्त जिला कार्यालयों,उड़नदस्तों एवं चेक पॉइंट्स पर लगाया जाएगा, जिससे विभाग को ई -चालान की कार्यवाही करने एवं आमजनता से भुगतान प्राप्त करने में सुविधा होगी। इस पहल का उद्देश्य विभाग में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना एवं आमजनता को सुविधा प्रदान करना है। इस मशीन के माध्यम से डेबिट, क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई के द्वारा भुगतान किया जा सकता है। इस मशीन में वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर वाहन मालिक के बकाया देयक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं बकाया भुगतान किया जा सकता है। यह मशीन परिवहन विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होगा एवं विभाग को भुगतान की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। 


संबंधित समाचार