होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : कलेक्टोरेट पहुंचने की थी तैयारी, एडीएम खुद पहुंचे मोती नगर, रहवासियों ने समय देने की मांग रखी

Bhopal News : कलेक्टोरेट पहुंचने की थी तैयारी, एडीएम खुद पहुंचे मोती नगर, रहवासियों ने समय देने की मांग रखी

भोपाल।सुभाष नगर के पास मोती नगर में 382 मकान और 110 दुकानों को तीन फरवरी का अल्टीमेटम देने के बाद शनिवार को मोती नगर के रहवासियों ने दोबारा से कलेक्टोरेट पहुंचने की तैयारी कर ली, जिसका पता चलने पर एडीएम प्रकाश नायक खुद ही मोती नगर पहुंचे गए, जहां उन्हें नगर निगम सीमा में जगह देने की मांग रखी गई। 

इसके साथ पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर समय देने की मांग रखी। रहवासियों ने पांच सौ छात्रों की लिस्ट भी एडीएम को सौंपी। एडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन स्तर पर विस्थापन को लेकर विचार किया जा रहा है। मोती नगर में बनी 110 दुकानें और 382 मकानों को हटाया जाना है। प्रशासन का दावा है कि यह सरकारी जमीन पर बने हैं, जिसमें राजस्व, बीडीए और रेलवे की जमीन शामिल हैं। इन सभी को कुछ दिन पहले नोटिस देकर जगह खाली करने की समझाइश दी थी, लेकिन अब तक खाली नहीं किए है। ऐसे में जिला प्रशासन ने शुुक्रवार को नगर निगम अमले से एनाउंसमेंट भी करवाया है कि वह चार फरवरी तक जगह खाली कर दें। इस चेतावनी के बाद से रहवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

गांव में जाने को तैयार नहीं रहवासी 

 पहले तो जिला प्रशासन ने यहां के रहवासियों को जगह देने से ही इंकार कर दिया था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने की जगह देने की बात कही गई है, लेकिन रहवासी शहर से दूर गांव में जाना नहीं चाहते हैं। रहवासियों का कहना है कि वह नगर निगम सीमा में ही रहना चाहते हैं। 

विस्थापन पर कर रहे विचार

मोती नगर से रेलवे की चौथी लाइन के लिए अतिक्रमण हटाया जाना है, जिससे कि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके। रहवासियों ने विस्थापन से संबंधित आवेदन दिया है। जिस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर 


संबंधित समाचार