होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : बड़ वाले महादेव मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Bhopal News : बड़ वाले महादेव मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

भोपाल। पिछले 13 दिन से शयन कक्ष में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे महाप्रभु जगन्नाथ के स्वास्थ्य में अब सुधार है। वह शनिवार से पकवान और मिठाई का भोग ग्रहण करने लगेंगे। पूर्ण स्वस्थ होने पर महाप्रभु रविवार को शयन कक्ष से निकलेंगे और रथ पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देने शहर में निकलेंगे। 

भेल स्थित यादव सभा के कृष्ण मंदिर (इस्कॉन) से प्रचार रथ निकाले गए हैं, जो शहरभर में घूम-घूमकर रथयात्रा का प्रचार कर रहे हैं। भोपाल में सात स्थानों से रथयात्रा निकाली जा रही है। रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदेव विराजमान होंगे। भेल स्थित यादव सभा के कृष्ण मंदिर प्रबंधन ने हाईड्रोलिक रथ तैयार कराया है, जिस पर सवार होकर भगवान नए शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेंगे। उल्लेखनीय है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा (22 जून) पर स्नान के बाद महाप्रभु बीमार हुए हैं। उन्हें औषधियां और गर्म पानी दिया जा रहा है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगी रथयात्रा


7 जुलाई को दोपहर एक बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-एक के सामने से रथयात्रा शुरू होगी, जो सात नंबर चौराहा, नेशनल अस्पताल, प्रियदर्शनी मार्केट, बिटटन मार्केट, 1100 क्वार्टर, गणेश मंदिर, शैतानसिंह चौराहा, शाहपुरा सेक्टर-ए, त्रिलंगा, रोहित नगर से होती हुई अपोलो सेज अस्पताल के पास बावडि़या कलां चौराहा पर समाप्त होगी।  

शांति नगर से निकलेगी यात्रा 

श्री गौर राधा मदन गोपाल मंदिर शांति नगर बेरसिया रोड से निकलने वाली भगवान जन्नाथ रथ यात्रा का यह 40 वां वर्ष है। इस बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 7 जुलाई रविवार को धूमधाम से निकाली  जाएगी।

मानस भवन से प्रारंभ होगी रथयात्रा

7 जुलाई को अपराह्न 12 बजे विशाल रथयात्रा मानस भवन से प्रारंभ होगी। यह रथयात्रा मानस भवन से प्रारंभ होकर रोशनपुरा चौराहा,न्यू मार्केट,रंगमहल चौराहे से होते हुए पुन: मानस भवन पर समापन होगी। यह आयोजन वृंदावन से पधारे वैष्णव परंपरा के आचार्य श्री हरेकृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में हो रहा। इसमें भारत भर के कई भक्त जन, संकीर्तन कार पधार रहे हैं। सभी भक्त बहुत ही उत्साह के साथ भगवान जगन्नाथ के सामने नृत्य करते हुए इस उत्सव में सम्मिलित होते हैं।


संबंधित समाचार