होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : स्टंट करने से रोकने के लिए अब यातायात पुलिस घरों पर जाकर करेगी जागरूक

Bhopal News : स्टंट करने से रोकने के लिए अब यातायात पुलिस घरों पर जाकर करेगी जागरूक

भोपाल। राजधानी के 300 सीसी या इससे ज्यादा पावर की बाइक रखने वाले 1800 लोगों को ट्रैफिक पुलिस अब ओवर स्पीडिंग, स्टंट न करने को लेकर हिदायत देती नजर आएगी।दरसअल भोपाल की सड़क पर हादसों और उनमें होने वाली मौत का आंकड़ा कम करने के मकसद से यातायात पुलिस यह कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से टीम गठित की गई है।

आरटीओ कार्यालय से निकाली जानकारी

डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने आरटीओ कार्यालय से भोपाल में रजिस्टर्ड 300 सीसी की बाइकों की जानकारी जुटाई थी, जिसमें 1800 के करीब बाइकों की जानकारी मिली है। इन बाइक चालकों के पते पर पहुंचकर यातायात पुलिस की टीम ओवर स्पीडिंग और स्टंट न करें को लेकर समझाइश देगी। इस दौरान बीते साल हुए सड़क हादसे व मौत की जानकारी आदि बाइक चालकों को बताकर जागरुक करेगी,जिससे ऐसे बाइक चालक जागरूक हो सके। 

डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने बताया कि भोपाल में 300 सीसी या इससे ज्यादा क्षमता वाली करीब 1800 बाइक रजिस्टर्ड हैं। इन चालकों को ओवर स्पीड व स्टंट न करने को लेकर समझाइश दी जाएगी। इस योजना पर अभी प्रयोग के रूप में काम करेंगे। योजना सफल होने पर इसका विस्तार किया जाएगा। 

इन बिंदुओं को लेकर देगी पुलिस समझाइश 

बाइक को निर्धारित रफ्तार में रखें।
बाइक चलाते समय निर्धारित स्टैंडर्ड का ही हेलमेट पहनें।
शराब पीकर वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय को-राइडर और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखें।
अपने वाहन पर आगे और पीछे निर्धारित नंबर प्लेट जरूर लगाएं।
यातायात संकेतकों का पालन करें।
वाहन में किसी प्रकार का मोडिफिकेशन पूर्णत: वर्जित है।
शहर की किसी भी सड़क पर स्टंट और रेसिंग न करें।


संबंधित समाचार