होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : वोटर्स का डोर-टू-डोर सर्वे न करने पर 196 बीएलओ को थमाया नोटिस

Bhopal News : वोटर्स का डोर-टू-डोर सर्वे न करने पर 196 बीएलओ को थमाया नोटिस

भोपाल। नई वोटर लिस्ट के लिए 20 सितंबर से डोर-टू-डोर सर्वे कर मृतक, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान करने के काम में ब्लॉक लेबल अधिकारी (BLO) लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे वोटर लिस्ट का काम पेंडिंग चल रहा है। शनिवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने जब जिले की सातों विधानसभा के प्रभारियों से बात की तो पता चला कि 196 बीएलओ ऐसे हैं, जो अब तक फील्ड में नहीं नहीं उतरे हैं।

जिसको लेकर इनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ऐसे बीएलओ जिनका काम अधूरा है, उन्हें भी जल्दी काम निपटाने की हिदायत दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम किया जा रहा है, जिसमें शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृतक मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है। बीएलओ घर जाकर सर्वे कर रहे हैं, जिससे वोटर लिस्ट को सही किया जा सके। 

एमपी नगर के बीएलओ सबसे पीछे

एमपी नगर सर्कल के तहत गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक 75 बीएलओ अब तक फील्ड में ही नहीं उतरे हैं। जिससे यहां की वोटर लिस्ट का काम सबसे पेंडिंग चल रहा है। यहां एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे के मॉनीटरिंग नहीं करने से दिक्कत हो रही है। इसी तरह गोविंदपुरा सर्कल की नरेला विधानसभा में भी 46 बीएलओ ने काम ही शुरु नहीं किया है। बैरसिया के 18, उत्तर के 13, दक्षिण पश्चिम और मध्य विस के 15-15 और हुजूर विस के 17 बीएलओ को नोटिस दिए गए हैं। 


संबंधित समाचार