होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : न्यू मार्केट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सहायक पंजीयक को नोटिस जारी

Bhopal News : न्यू मार्केट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सहायक पंजीयक को नोटिस जारी

भोपाल। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में धांधली के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सहायक संचालक फर्म एंड सोसाइटी मंगला पुरकाम और मुख्य चुनाव अधिकारी न्यू मार्केट महासंघ सुदीप गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। दरअसल, महासंघ में 942 व्यापारियों के नाम जोड़कर चुनाव कराए जाने थे, लेकिन सिर्फ 127 व्यापारियों की मतदाता सूची फाइनल कर चुनाव की प्रक्रिया की गई। जिसके तहत 28 जनवरी को नामांकन भरने के दिन ही सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिसके बाद व्यापारियों ने कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई। 

सोमवार को कलेक्टर ने दिए नोटिस में सहायक संचालक फर्म एंड सोसाइटी से जवाब मांगा है कि आपके दफ्तर में आकर पूर्व अध्यक्ष न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ सतीश गंगराडे ने बताया था कि यहां व्यापारियों की संख्या 942 है, जबकि त्रटिपूर्ण मतदाता सूची में 127 नामों को शामिल किया गया है। जिसके बाद 29 जनवरी को पत्र में बताया गया कि सदस्यता अभियान को स्थगित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम शुरु किया जाए। बावजूद इसके प्रक्रिया को नहीं रोका गया। 


संबंधित समाचार