भोपाल। सेंट्रल GST की टीम ने मंगलवार को राजधानी के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की है। यह सुपारी साढ़े चार हजार बोरियों में छिपाकर गोदाम में रखी गई थी। सूचना के आधार पर पहुंची सीजीएसटी की टीम ने गोदाम में रखी सुपारी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच के बाद शुरूआती आकलन में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी गई है, जो इससे भी अधिक हो सकती है। बैरसिया रोड स्थित यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है और यहां रखी गई सुपारी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जब्त सुपारी की कुल मात्रा 310 टन है।
डमी कारोबारी ने कहा मेरी सुपारी
सीजीएसटी की टीम जब बैरसिया रोड स्थित खजूरी गांव के गोदाम में पहुंची, तो वहां चौकीदार मौजूद था। थोड़ी देर बाद अनिल जैन नामक व्यक्ति ने अपनी सुपारी होने की बात कही। जबकि मौके पर उन्होंने सुपारी के बिल और अन्य दस्तावेज पेश नहीं किए। टीम ने सुपारी को लेकर जांच शुरु कर दी है। सीजीएसटी के अफसरों का कहना है कि यहां सुपारी को बिना जीएसटी अदा किए स्टोर किया गया था। इस सुपारी पर लगाए जाने वाले जीएसटी की गणना भी की जा रही है।