होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : 70 अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी एफआईआर

Bhopal News : 70 अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी एफआईआर

भोपाल। राजधानी सहित आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटकर आम लोगों को ठगने वालों पर अब सख्ती होने जा रही है। जिसके तहत कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। ज्यादातर केसों में सुनवाई भी पूरी कर ली गई है। जिसके आधार पर इन कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, दरअसल डायवर्सन, कॉलोनाइजर लाइसेंस, टीएंडसीपी परमिशन को लेकर इन्हें नोटिस दिए गए थे, जिसके बाद कॉलोनाइजर्स दस्तावेज पेश नहीं कर सके हैं। 

कलेक्टर का कहना है कि अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। भोपाल के रातीबड़, नीलबड़, रोलूखेड़ी, कानासैय्या, कालापानी, पचामा, पिपलिया बरखेड़ी, अमरावदकलां, शोभापुर, थुआखेड़ा, छावनी पठार समेत कई इलाकों में कॉलोनियां हैं। बैरसिया रोड, सेवनिया ओंकारा, कोलुआ खुर्द, हथाईखेड़ा, रायसेन रोड, बिशनखेड़ी, कलखेड़ा, करोंद, बैरागढ़, भौंरी में भी कॉलोनियां काट दी गई हैं। सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां हुजूर तहसील के छावनी पठार में विकसित हुई हैं।

कलेक्टर कोर्ट से होगा फैसला

नोटिस का जवाब मिलने के बाद कलेक्टर कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। अब तक एक दर्जन प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इन्हीं मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा दो साल में करीब दो दर्जन पुराने मामलों पर भी सुनवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार