भोपाल। बेटे को जेल भिजवाकर बहू ने मुझे और पत्नी को घर से निकाल दिया है। अब इस मकान में किरायेदार रखकर उसका किराया भी खुद ही रख रही है। हम दोनों गुमठी में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बहू संगीता को घर से बेदखल करने का आदेश दिया है। हालांकि बहू के पास पहले से पति के नाम का दूसरा मकान है। एसडीएम ने बताया कि गुप्ता कॉलोनी आनंद नगर, पिपलानी में रहने वाले 72 साल के पूनमचंद डालसे ने बहू के खिलाफ शिकायत की थी।
अब बहू होगी बेदखल
उन्होंने बताया कि आनंद नगर में एक उनके नाम पर और एक बेटे सुभाष के नाम से मकान है। एक में उनका बेटा और बहू संगीता रहती थी, जबकि वे दूसरे में रहते थे। सुभाष के जाते ही संगीता ने उन्हें उनके मकान से निकालकर उसमें किरायेदार रख दिए। वह उन्हें प्रतािड़त भी करती थी। उन्होंने 2019 में एसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों पक्षों की बयान और दस्तावेजों के आधार पर कब्जा पूनमचंद को दिलाया जाएगा। संगीता को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।अगर संगीता द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाता या फिर बुजुर्ग दंपती को परेशान करती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।