होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : सीआरपीएफ जवान मां को देगा हर महीने भरण-पोषण

Bhopal News : सीआरपीएफ जवान मां को देगा हर महीने भरण-पोषण

भोपाल। एमपी नगर तहसील में एक बुजुर्ग मां ने अपने बेटों से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें सुनवाई करते हुए एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे ने शुक्रवार को आदेश दिए हैं कि सीआरपीएफ जवान अौर उसके भाई प्रति महीने मां को भरण-पोषण भत्ता देना होगा। इसके अलावा वह मां का पूरा ध्यान रखेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे ने बताया कि खजूरी कला निवासी ईसरावती देवी ने 14 सितंबर को शिकायत की थी कि बेटे राजेशचंद्र सीआरपीएफ जवान, यशवंत सिंह, कमलेश और लालचंद सिंह ने पिता की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। इससे रजिस्ट्री को शून्य कराकर प्रति महीने पांच -पांच हजार रुपए भरण पोषण भत्ता दिलाया जाए। मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आदेश दिए गए हैं कि सभी बेटे मां के स्वास्थ्य की देखभाल नियमित कराएंगे और प्रति महीना भरण पोषण भत्ता दो- दो हजार देंगे। भरण पोषण भत्ते का भुगतान न करने पर पांच हजार रुपये आर्थिक दंड व तीन महीने का कारावास की सजा की कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा सीआरपीएफ में पदस्थ बेटे राजेशचंद्र सिंह एव उनकी पत्नी मां के निवास स्थल पर नहीं जाएंगे।और उनके हिस्से में कोई हस्ताक्षेप नहीं करेंगे।आदेश पालन न करने की दशा में थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


संबंधित समाचार