भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मंगलवार को शहर में लगे जनकल्याण शिविरों में पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है? कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित न रहे। उनकी समस्या तुरंत हल की जाए। भौंरी के वार्ड-3, 4 और 5 में शिविर लगे थे। इनमें कुल 700 आवेदन मिले। जिनमें से 440 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्य आवेदनों का टाइम लिमिट में निराकरण किया जाएगा।
जनकल्याण शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है।