होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की जल्द बनेगी कार्ययोजना

Bhopal News : भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की जल्द बनेगी कार्ययोजना

भोपाल। राजधानी की प्राइम लोकेशनों से झुग्गियों को हटाने के लिए विस्तृत प्लॉन बनाया जाएगा। वर्तमान में रोशनपुरा, बाणगंगा, पंचशील नगर, बाग सेवनिया, विश्वकर्मा नगर, अन्ना नगर, भीम नगर, मदर इंडिया बस्ती और शहीद नगर झुग्गी बस्ती में करीब दो लाख की आबादी रहती है। जिसे शिफ्ट करने के लिए पहले मकान दिए जाएंगे।  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भोपाल के विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने झुग्गी मुक्त करने की तैयारियों की जानकारी भी ली। कलेक्टर भोपाल ने विकास कार्यों संबंधी प्रस्तुतिकरण दिया। सीएम ने कहा कि पहले भवन तैयार करने का कार्य हो, फिर झुग्गियों को खाली कराया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। सीएम ने झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। 

कई प्राइम लोकेशन पर झुग्गियां

भोपाल में चाहे राजभवन से सटे इलाके में 17 एकड़ में फैली रोशनपुरा बस्ती हो या बाणगंगा, भीमनगर, विश्वकर्मा नगर जैसी टॉप 8 झुग्गी बस्तियां। ये सभी शहर के बीच प्राइम लोकेशंस पर करीब 300 एकड़ में फैली हैं। इनके अलावा राहुल नगर, दुर्गा नगर, बाबा नगर, अर्जुन नगर, पंचशील नगर, नया बसेरा, संजय नगर, गंगा नगर, बापू नगर, शबरी नगर, ओम नगर, दामखेड़ा, उड़िया बस्ती, नई बस्ती, मीरा नगर जैसी कुल 388 बस्तियां शहर में हैं। इन सबकी जमीन का हिसाब लगाएं तो यह करीब 2000 एकड़ बैठती है।

कोलार सड़क का काम अगले माह अक्टूबर तक पूरा करना है

लोक निमार्ण विभाग की ओर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (कोलार) का निर्माण कार्य 305 करोड़ रुपए से अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करना है। इसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कलियासोत डैम से न्यू बायपास मार्ग का कार्य 49. 50 करोड़ रुपए से अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है, जिसका 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। भदभदा बिलकिसगंज फेस-2 मार्ग किमी 6 से 13 तक 42 करोड़ रुपए में दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य हो गया है। पिपलानी बी-सेक्टर खजूरीकलां नया बायपास तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य 25.44 करोड़ में मार्च 2025 तक पूर्ण होना है, जिसका 45 प्रतिशत कार्य हो चुका है। 

पुलिस विभाग की जरूरतों के लिए समग्र प्लान बनाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग की जरूरतों के लिए समग्र प्लान बनाएं। राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए। हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के जरिए भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाए। 
 
 भोपाल से चिकलोद तक फोर लेन काम भी दिसंबर तक पूर्ण होगा

भोपाल-चिकलोद मार्ग पर 11 मील चौराहे से बंगरसिया तक 2 लेन से 4 लेन करने का उन्नयन कार्य 49 करोड़ रुपए से दिसम्बर 2025 तक पूर्ण होना है, जिसका 0.50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इसी तरह सीपीए-2 विभाग के तहत एमजीएम स्कूल से बायपास को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण 9.39 करोड़ में दिसम्बर 2025 तक पूर्ण होना है, जिसका कार्य प्रगति पर है। भोपाल व आसपास में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उसे जितनी जल्दी हो सके, उसे पूरा कराया जाएगा। 


संबंधित समाचार