भोपाल। राजधानी में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे मकानों का आवंटन कब शुरू होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोगों ने पूरा पैसा जमा कर दिया और दूसरी जगह किराए से रह रहे हैं। इस कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 12 नंबर मल्टी के साथ ही शहर के दूसरे हिस्सों के साथ ही बाग मुगालिया में नगर निगम की मल्टी में फ्लैट्स बुक कराने वालों का इंतजार लंबा हो गया है।
सैकड़ों लोग पिछले कई साल से घर के लिए भटक रहे हैं। बागमुगालिया में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पजेशन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। नगर निगम के अफसर समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में बैंक का लोन चुकाएं या फिर किराया भरें। इसे लेकर रविवार को फेज 1 में लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मकान को तुरंत ही देने की मांग की।
मंत्री विजयवर्गीय से करेंगे मुलाकात
त्रिलोक सिंह के अनुसार पीएम आवास योजना अंतर्गत बाग मुगलिया फेज 1 में निर्माणाधीन फ्लेट्स की आवंटन में देरी और हितग्राहियों से पूरी राशि लेने के 3 साल बाद भी निगम द्वारा आधिपत्य नहीं देने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। सभी हितग्राहियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर नगर निगम की लापरवाही पूर्वक रवैये के खिलाफ धरना दिया। उनका कहना है कि अब वे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी घर नहीं मिलते हैं तो निगम ऑफिस में प्रदर्शन करेंगे।
निगम के प्रोजेक्ट लेट होने से है लोगों में गुस्सा
नगर निगम के गंगानगर, 12 नंबर, रासलाखेड़ी, अयोध्या नगर, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी समेत कई जगहों पर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं, लेकिन काम में लेटलतीफी आम लोगों पर भारी पड़ रही है। सालों पहले उन्होंने इस उम्मीद में फ्लैट्स या सिंगलेक्स मकान बुक कराए थे कि उन्हें जल्दी पजेशन मिल जाएगा, लेकिन कई जगहों पर प्रोजेक्ट शुरू हुए सालों बीत चुके हैं। बावजूद लोगों का अपने घर का सपना पूरा नहीं हो रहा है। इसके चलते अब उनका गुस्सा भी फूट रहा है। कुछ दिन पहले निगम के आईएसबीटी स्थित ऑफिस में घंटों प्रदर्शन हो चुका है।