भोपाल।लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने नगर निगम के एक बाबू को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए 5 हजार की डिमांड कर रहा था। आरोपी से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। सोमवार को आवेदक मुकेश दनके निवासी पंचशील नगर भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दुर्गेश कुमार राठौर को शिकायत की। शिकायत में उल्लेख था कि उसके पिता का गत माह निधन हो गया है एवं उसके पिता का पेंशन प्रकरण माता के नाम करने के लिए नगर निगम भोपाल कार्यालय माता मंदिर चौराहा स्थित पेंशन कार्यालय में पदस्थ बाबू दौलत कुमार द्वारा 5000 की रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
आवेदक के द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन पर सही पाए जाने पर दौलत कुमार, लिपिक, पेंशन शाखा नगर निगम के विरुद्ध धारा 7 पी सी एक्ट 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वहीं उसे ट्रैप करने के लिए निरीक्षक उमा कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से माता मंदिर स्थित नगर निगम कार्यालय में आरोपी दौलत कुमार धोसले को 3 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया। ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक गण नेहा परदेशी, बृज बिहारी पांडेय, राजेंद्र पावन, मुकेश पटेल शामिल रहे।