होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Metro News : मेट्रो ट्रैक पर लगने लगे सिग्नल, 6 की जगह 8 लाइन के लिए हो रहा है काम

Bhopal Metro News : मेट्रो ट्रैक पर लगने लगे सिग्नल, 6 की जगह 8 लाइन के लिए हो रहा है काम

भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन को शहर के हर हिस्से तक पहुंचने का काम जोरों से चल रहा है। मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन के अनुसार मेट्रो की नई लाइनों के निर्माण का काम किया जा रहा है। सीहोर तक मेट्रो की लाइन बिछाई जाएगी। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट को अब 8 लाइन में बनाया जाएगा। पहले जहां मेट्रो लाइन 98.78 किलोमीटर लंबी बनाने वाली थी, उसे बढ़ा कर 105 किलोमीटर बना दिया गया है। साथ ही इसमें 2 नई लाइन को भी जोड़ा गया है। मेट्रो की कई लाइनों पर काम चल रहा है। हबीबगंज नाका क्षेत्र में मेट्रो लाइन पर काम चलने की वजह से रास्ता भी डायवर्ट कर दिया गया है। यहां मेट्रो के स्टील ब्रिज के लिए रेलवे के ब्लाॅक का इंतजार किया जा रहा है।

ये हैं निर्धारित लाइन

पहली लाइन बैरागढ़ से अवधपुरी है, जिसमें 24 स्टेशन तक तय किए गई है। दूसरी लाइन करोंद से शुरू होगी, जो 14.99 किमी लंबी होगी। इसमें 12.58 किमी एलीवेटेड और 2.49 किमी अंडर ग्राउंड ट्रैक होगा। तीसरी लाइन भौंरी बाईपास से बसंत कुंज तक की होगी, जिसके बीच 24 स्टेशन होंगे। चौथी लाइन अशोका गार्डन से मदर टेरेसा स्कूल तक की होगी, जिसमें 21 स्टेशन होंगे। पांचवी लाइन भदभदा से चलेगी और रत्नागिरी तक जाएगी। ये लाइन 12.86 किमी लंबी होगी, जिसमें 14 स्टेशन होंगे। छठी लाइन हबीबगंज नाका से शुरू होगी और मंडीदीप तक जाएगी, जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे। मेट्रो के पहले फेज का काम खत्म होने वाला है और जून में इलेक्शन के बाद दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है, जो सुभाष नगर से करोंद के बीच में चल रहा है।


संबंधित समाचार