भोपाल। इंदौर के बाद जल्द ही राजधानी में लोगों के लिए मेट्रो शुरू होगी। मेट्रो कंपनी के अनुसार जुलाई 2025 में सुभाष नगर से एम्स तक लोग मेट्रो का सफर कर सकेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। फरवरी में इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। अभी सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक रोजाना रात को मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है।
इन सभी तैयारियों को लेकर मेट्रो के एमडी एस चैतन्य ने शुक्रवार को निरीक्षण कर कार्यों में क्वालिटी के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे जुलाई 2025 तक इस रूट पर कामर्शियल रन शुरू किया जा सके। मेट्रो कंपनी के अनुसार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स तक ट्रैक पूरी तरह से बिछ चुका है, इसकी चेकिंग चल रही है। वहीं सभी 8 स्टेशन का काम भी अंतिम चरण में है। इन्हीं सब कामों को देखने के लिए ऑफिस स्टेशन एवं रानीकमलापति स्टेशन का एमडी ने स्थलीय निरीक्षण किया।
मेट्रो स्टेशन र्पर चल रहे आंतरिक व बाहरी कायों का भी निरीक्षण किया एवं शेष बचे कायों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो का संचालन शीघ्र और सुरक्षित रूप से शुरू करने के लिए काम की गति बढ़ाई जा रही है। एमडी ने मेट्रो कार्यालय में सभी कान्ट्रेक्टर के साथ समीक्षा बैठक भी की। एमडी चैतन्य ने अलकापुरी व डीआरएम ऑफिस स्टेशन पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।