होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Metro News : सुभाष नगर से एम्स के बीच पांच मेट्रो स्टेशन तैयार, बनेगा दूसरा स्टील ब्रिज

Bhopal Metro News : सुभाष नगर से एम्स के बीच पांच मेट्रो स्टेशन तैयार, बनेगा दूसरा स्टील ब्रिज

Bhopal Metro News :  भोपाल मेट्रो कंपनी द्वारा सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो संचालन की पूरी तैयारी कर ली गई। इस रूट पर हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग और क्रासिंग से डीआरएम ऑफिस तक बायडक्ट की जगह स्टील ब्रिज लगाए जाएंगे। अभी तक रेलवे क्रासिंग पर ही स्टील ब्रिज बनाया जा रहा था। अब रेलवे क्रासिंग के बाद डीआरएम ऑफिस तक मेट्रो सीमेंट कंक्रीट के बायडक्ट पर नहीं, बल्कि स्टील के ब्रिज से गुजरेगी।

दिल्ली के पंजाबी बाग की तर्ज पर 65 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़े 350 टन स्टील ब्रिज अब एक की जगह दो बन रहे हैं। एम्स से सुभाष नगर तक के 6.22 किमी के प्रायोरिटी रूट पर हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग से डीआरएम ऑफिस तक बाधा बची थी। कंपनी अधिकारियों के अनुसार इस माह के अंत तक ब्रिज नीचे तैयार हो रहा है, जिसे क्रेन के माध्यम से पिलर के ऊपर रख दिया जाएगा। 

पांच स्टेशन बनकर तैयार

मेट्रो के पांच स्टेशन का इंटीरियर वर्क पूरा हो गया है। एम्स तक तीन और स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। जबकि तैयार हो चुके पांच स्टेशनों का बाहरी वर्क के काम में तेजी लाई गई हैए जिससे इस माह इन स्टेशनों का काम पूरा हो सके। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में सुभाष नगर से एम्स तक के सभी काम पूरे हो जाएंगे।


संबंधित समाचार