होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Master Plan : भोपाल मास्टर प्लान को लेकर कमेटी बनी, सांसद, विधायक, महापौर सहित 74 सदस्य सम्मिलित

Bhopal Master Plan : भोपाल मास्टर प्लान को लेकर कमेटी बनी, सांसद, विधायक, महापौर सहित 74 सदस्य सम्मिलित

भोपाल। के मास्टर प्लान को लेकर सरकार ने नई कमेटी बनाई। इस कमेटी सांसद, सभी विधायक, नगर निगम महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 74 सदस्य शामिल किए गए हैं। मास्टर प्लान कमेटी में अधिकारियों के साथ ही आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स भी शामिल किए गए हैं। इसको लेकर काफी विवाद था, इसलिए मास्टर प्लान का ड्राफ्ट नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार पांच माह पहले पुराने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को सरकार ने खारिज कर दिया था। इस ड्राफ्ट पर सुनवाई तक हो चुकी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर विरोध व्यक्त किया था। इसलिए अब नई कमेटी में सांसद, विधायक, निगम महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष से लेकर सरपंच तक शामिल किए हैं।

शहर के आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच भी शामिल

जिन ग्राम पंचायत सरपंचों को कमेटी में शामिल किया गया है, उनमें अचारपुरा, आदमपुर छावनी, अमझिरा, आमला, अमरावदकलां, अरहेड़ी, अरवलिया, बड़झिरी, बगरोदा, अकानिया, बंगरसिया, बरखेड़ा बोंदर, बरखेड़ा सालम, बीनापुर, बिलखिरिया, बिशनखेड़ी, बोरदाए बोरखेड़ी, चंदूखेड़ी, छापरी, छावनी पठान, चोपड़ा कलां, देवलखेड़ी, फंदाकलां, गोलए गोलखेड़ी, गुराड़िया, इमलिया, ईंटखेड़ी छाप, ईंटखेड़ी सड़क, जगदीशपुर, जमोनियाकलां, झागरियाखुर्द, कालापानी, कलखेड़ा, कान्हासैया, खजूरी सड़क, खजूरी, खामखेड़ा, खेजड़ादेव, खौरी, खुरचनी, कोड़िया, कोलुआखुर्द, कुराना, महावड़िया, मेंडोरा, मेंडोरी, मूंडला, मुबारकपुर, मुगालिया छाप हैं।  नांदनी, नरोन्हा सांकल, निपानिया जाट, पड़रिया जाट, पड़रिया सांकल, परवलिया सड़क, पीपलिया जहीरपीर, पिपलिया बाजखां, पिपलिया रानी, रातीबड़, साइस्ताखेड़ी, समसगढ़, सरवर, सेमरी बाजयाफ्त, सेवनिया ओंकारा, शाहपुर, सिकंदराबाद, सूखी सेवनिया, सुरैया नगर, टीलाखेड़ी, बरखेड़ी बाजयाफ्त, भानपुर भी शामिल हैं।

एक्सपर्ट भी शामिल किए

कलेक्टर, निगम कमिश्नर, डीएफओ, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया, कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया और टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर को भी कमेटी में शामिल किया गया है।


संबंधित समाचार