भोपाल। जैन समाज के चल समारोह में अलग-अलग महिलाओं के गले से सोने की 9 चेन चुराने वाली चार महिलाओं को कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी महिलाएं अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर अलग-अलग शहरों में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहीं थीं। गिरोह अर्टिगा कार से भोपाल पहुंचा था और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपी महिलाओं को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने एक अन्य महिला से लूटपाट और मारपीट की बात भी स्वीकार की है। आरोपी महिलाओं से चोरी और लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि कोहेफिजा निवासी प्रेमलता यादव ने गत 8 जनवरी को शिकायत करते हुए बताया कि शाम करीब साढ़े 6 बजे वह घर से लालघाटी जा रही थी। भूत बंगले के पास उन्हें एक महिला मिली। उसने पंचवटी जाने का पता पूछा। इसी बीच एक अन्य महिला ने पीछे आकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली। विरोध किया तो दो अन्य महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की। प्रेमलता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आईं दिल्ली पासिंग की कार
पुलिस ने घटनास्थल और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इस दौरान दिल्ली पासिंग की संदिग्ध अर्टिगा कार नजर आई। पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर रूटमैप तैयार किया। साथ ही महिलाओं का हुलिया मुखबिर तंत्र लगया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिलाएं इस समय गांधी नगर में है। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अर्टिगा कार तक पहुंची तो ड्राइवर अंशू मौके से भाग निकला। पुलिस ने वहां मौजूद चारों महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अंजली सिंह, नगमा नायडू, ज्योति गोला, मधु नायडू निवासी आंबेडकर नगर नई दिल्ली बताए। उनसे पूछताछ में पता चला कि 1 जनवरी को उन्होंने जैन समाज के चल समारोह में लालघाटी में सोने की 9 चेन चोरी की थी।
तीन दिन की रिमांड पर लिया
थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि उक्त अर्टिगा कार ज्योति गोला उर्फ ज्योति नायडू की है। आरोपी मधु का भाई अंशू उक्त कार में इन सभी महिलाओं को दिल्ली से लेकर पहुंचता था। उनके निशाने पर धार्मिक आयोजन हुआ करते थे। आरोपी महिलाएं शातिर है और अपने बचाव के लिए उनके पास अलग अलग शहरों में वकील भी हैं।