होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : ऑनलाइन होटल बुकिंग में हुई महिला नायब तहसीलदार से 2 लाख 64 हजार की ठगी

Bhopal Crime News : ऑनलाइन होटल बुकिंग में हुई महिला नायब तहसीलदार से 2 लाख 64 हजार की ठगी

भोपाल। राजधानी की महिला नायब तहसीलदार को सायबर जालसाज ने 2.64 लाख रुपए का चूना लगा दिया। उन्होंने होटल बुक करने गूगल पर नंबर सर्च किया था।   पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अंकित दुबे सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वे छिंदवाड़ा में चल रही भर्ती ड्यूटी में तैनात हैं। उनकी पत्नी नायब तहसीलदार हैं और परिवार के साथ रोहित नगर फेस-2  शाहपुरा में रहती हैं। 31 दिसंबर को अंकित की पत्नी को परिवार के साथ होटल ताज जाना था। उन्होंने ताज होटल का नंबर गूगल पर सर्च किया। इस दौरान एक वेबसाइट नजर आई, जिसमें मोबाइल नंबर था। उन्होंने उस काॅल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि न्यू इयर पार्टी के लिए कम टिकट बची हैं, इसलिए उन्हें जल्दी ही टिकट बुक करनी होगी। वहीं नायब तहसीलदार ने बताया कि वेक्रेडिट कार्ड से भुगतान करेंगी। 

ओटीपी पूछकर वारदात 

कॉलर ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी तो उन्होंने दे दी। जालसाज ने  ओटीपी मांगा तो उनके पति अंकित दुबे के मोबाइल पर पहुंचा और पति से पूछकर उन्होंने बता दिया। उनके खाते से 102 रुपए कट गए, लेकिन टिकट नहीं आया। महिला ने जब   टिकट का कहा तो उसने एक और ओटीपी भेजा। उन्होंने यह ओटीपी भी पति से पूछा दे दिया। इसके बाद पति के क्रेडिट कार्ड से कुल 2.64 लाख रुपए कट गए।  खाते से रुपए कटने के बाद वे होटल ताज पहुंची। वहां पता चला कि यह उनकी वेबसाइट नहीं है और मोबाइल नंबर भी उनका नहीं है। अंकित ने  शाहपुरा थाने जाकर शिकायत की।


संबंधित समाचार