होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Bhopal Crime News : पति के हिस्से की जमीन मांग रही विधवा को जबरन पिलाया कीटनाशक

Bhopal Crime News : पति के हिस्से की जमीन मांग रही विधवा को जबरन पिलाया कीटनाशक

भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दमीला में शनिवार सुबह सास, जेठ, चाचा ससुर व नंदोई ने विधवा (कल्याणी) को जबरन जहरीला कीटनाशक पिला दिया। कीटनाशक पिलाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इधर कीटनाशक शरीर में जाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत्युपूर्व बयान दर्ज करने के बाद सास, जेठ, चाचा ससुर व नंदोई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस के अनुसार ग्राम दमीला, नजीराबाद निवासी थप्पी बाई गुर्जर (30) अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहती है।

 करीब चार साल पहले उसके पति का बीमारी के कारण निधन हो चुका है। बड़ी बेटी 8 साल की है, जबकि उससे दो छोटे बेटे हैं। पति के निधन के बाद से ही थप्पी बाई को उसकी सास नन्ही बाई गुर्जर, जेठ कुबेर सिंह, ननदोई इंदर सिंह व चाचा ससुर मेहरबान सिंह परेशान करने लगे थे। यह सभी थप्पी बाई से कहते थे कि तेरा पति मर चुका है और तू मनहूस है। तेरी वजह से पति की मौत हुई है। तुझे अब यहां रहने का अधिकार नहीं। तू अपने मायके चली जा। ताने देने के कारण अक्सर विवाद होता था। 

बहू के हिस्से की है 8 एकड़ जमीन

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि थप्पी बाई के पति के हिस्से में करीब 8 एकड़ जमीन है। सास व अन्य आरोपी नहीं चाहते कि थप्पी बाई को पति के हिस्से की जमीन मिले। दूसरी ओर थप्पी बाई का कहना था कि उसे अपने बच्चों की परवरिश के लिए जमीन का हिस्सा चाहिए। गुर्जर परिवार के पास करीब 20 एकड़ जमीन है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

सुबह करीब सात बजे कमरे में घुसे और जबरन पिलाया कीटनाशक 

शनिवार सुबह करीब सात बजे थप्पी बाई अपने कमरे में बेटी के साथ थी। इस दौरान सास नन्ही बाई गुर्जर, जेठ कुबेर सिंह, ननदोई इंदर सिंह व चाचा ससुर मेहरबान सिंह कमरे में घुस आए। आरोपियों ने थप्पी बाई को पकड़ लिया और जबरन उसके मुंह में कीटनाशक डाल दिया। कीटनाशक पिलाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। बच्ची ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसी थप्पी बाई को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी थप्पी बाई के मायके पक्ष को भी दे दी थी। 


संबंधित समाचार