होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Crime News : मोबाइल झपटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

Bhopal Crime News : मोबाइल झपटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

भोपाल।अयोध्या नगर पुलिस ने मोबाइल झपटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग है। ये लोग चलती बाइक से मोबाइल झपटकर फरार हो जाते थे। उनके पास से 19 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।  पुलिस उपायुक्त जोन-टू संजय अग्रवाल के मुताबिक नन्नी बी की मस्जिद के पास काजी कैंप हनुमानगंज निवासी 24 वर्षीय साहिल लाला पुत्र कय्यूम खान और बिसमिल्लाह काॅलोनी थाना ऐशबाग निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। साहिल कबाड़ा खरीदने का काम करता है, जबकि उसका नाबालिग साथी ऑटो चलाने का काम करता है। 

आरोपियों ने हाल ही में 19 जनवरी को राजीव नगर ए सेक्टर अयोध्या नगर निवासी विक्रम सिंह वर्मा से उस समय मोबाइल झपट लिया था, जब वे घर के समीप रात के समय टहल रहे थे। आरोपियों ने उसी दिन एमपी नगर इलाके में भी विकासनगर गोविंदपुरा निवासी लक्ष्मण पांचोले के साथ इसी तरह से झपटमारी की थी। इस मामले में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने एक टीम का गठन किया था, जो लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपियों के पास से मोबाइल फोनों के अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है। इसका उपयोग उनके द्वारा वारदात में किया जाता था। आरोपी बरामद बाइक एक रिश्तेदार की बता रहे हैं, लेकिन पुलिस का अनुमान है कि वह चोरी की हो सकती है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।   

सलमान ईरानी को बेचे मोबाइल 

थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह छीने गए मोबाइल फोन निशातपुरा के इरानी मोहल्ले में रहने वाले सलमान नामक ईरानी युवक को दो से लेकर पांच हजार रुपए तक में बेच देते हैं। इन्होंने कई बार आईफोन जैसे मोबाइल भी छीने हैं। इन मोबाइलों को उनके द्वारा अलग-अलग पुर्जों के रूप में बेच दिया जाता था। पुर्जे अलग -अलग हो जाने की वजह से वे सर्चिंग में भी पकड़ में नहीं आते थे। 


संबंधित समाचार